Azim Premji Scholarship 2025 एक गरीब परिवार की बेटी ने किया IIT क्रैक, अब आपकी बारी कैसे करे आज ही आवेदन

Published On: September 27, 2025
Follow Us
Azim Premji Scholarship

Azim Premji Scholarship 2025 जो Azim Premji foundation के तरफ से निकाला गया है। और आप जरा कल्पना कीजिए की, एक छोटे से गांव की लड़की जिसका नाम रानी है ओर, जिसके पापा मजदूरी करते हैं, वो IIT में एडमिशन ले लेती है सिर्फ इसलिए क्योंकि Azim Premji foundation ने स्कॉलरशिप दिया। ये कोई फिल्मी स्टोरी नहीं, बल्कि असली मामला है रानी का, जो 2024 में इस स्कॉलरशिप से पढ़ाई पूरी कर रही है।

अगर आपके भी परिवार आइए बहुत कम है, लेकिन पढ़ाई में बहुत मेहनत करते है, तो Azim Premji Scholarship 2025 आपके लिए अवसर है। ये स्कीम गरीब लेकिन मेधावी स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए सपोर्ट देती है जैसे की अगर आप UG से PG तक, किसी भी फील्ड में आगे की पढ़ाई करना चाहते है तो आप इस स्कॉलरशिप मै अप्लाई कर सकते हैं। चलो पूरी डिटेल समझते हैं, ताकि आप आज ही अप्लाई कर सको।

Azim Premji Scholarship क्या है

दोस्तों Azim Premji Scholarship ने 2001 में शुरू की ये स्कीम, जो शिक्षा को हर बच्चे का हक बनाती है। 2025 में ये UG (ग्रेजुएशन) और PG (पोस्ट ग्रेजुएट) लेवल के लिए है तो आप इंजीनियरिंग, मेडिसिन, आर्ट्स, साइंस, सब कोर्स के लिए है।

ये Azim Premji Scholarship foundation का मकसद है कि कम इनकम वाले परिवारों के बच्चे ड्रॉपआउट न हों, और अच्छी पढ़ाई कर सको। हर साल 10,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलती है ये स्कॉलरशिप, और अब तक लाखों ने लाभ लेलिया है। ओर 2025 साइकल के लिए अप्लाईशन्स सितंबर-अक्टूबर में ओपन होंगी।

Level Course Amount
UGBA, B.Sc, B.Tech आदि₹50,000/साल (ट्यूशन + लिविंग)
PGMA, M.Sc, MBA आदि₹1 लाख/साल (फुल फंडिंग)

Azim Premji Scholarship योग्यता कौन अप्लाई कर सकता है

Azim Premji Scholarship के लिए हर कोई नहीं अप्लाई नहीं कर सकता है, लेकिन अगर आप फिट बैठते हो, तो आप अप्लाई कर सकते हो। मुख्य शर्तें:

  • भारतीय नागरिक होना।
  • फैमिली इनकम सालाना ₹6 लाख से कम होना चाहिए।
  • 12वीं में 60%+ मार्क्स (UG के लिए), ग्रेजुएशन में 55%+ (PG के लिए) होना चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले चुके हो।
  • SC/ST/OBC को प्राथमिकता मिलेगा, लेकिन जनरल भी अप्लाई कर सकते हैं।

दोस्तो अगर आप भी Azim Premji Scholarship का लाभ लेना चाहते हो तो आज हे करे आवेदन ताकि इस स्कॉलरशिप आप भी इस का फायदा उठा सकें।

Azim Premji Scholarship Elegible

RulesDetails
Income ₹6 लाख/साल से कम
MarksUG: 60%+, PG: 55%+
Course कोई भी फुल-टाइम UG/PG
Ageकोई लिमिट नहीं

Azim Premji Scholarship Apply Process

दोस्तों Azim Premji Scholarship अप्लाई फ्री में होता है, और ऑनलाइन होता है। 2025 के लिए आप पहले azimpremjifoundation.org के वेबसाइट पर जाए उसके बाद।

  1. वेबसाइट ओपन करो, “Scholarships” सेक्शन में जाओ।
  2. “Apply Now” पर क्लिक, रजिस्टर करो (ईमेल-मोबाइल से)।
  3. फॉर्म भरें – पर्सनल डिटेल्स, मार्कशीट, इनकम प्रूफ अपलोड करो।
  4. सबमिट करो, और ट्रैकिंग आईडी सेव कर लो।
  5. सिलेक्शन मेरिट और इंटरव्यू से – लिस्ट नवंबर में आएगी।

दोस्तों आप अपने सभी डॉक्युमेंट्स के साथ सब स्टेप्स फॉलो करे और ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स के साथ हे अप्लाई करे ताकि आप को स्कॉलरशिप का लाभ जल्दी हे मिल जाए।

स्टेपक्या करें
1. Original Site azimpremjifoundation.org
2. Register ईमेल से साइन अप
3. Form Fill Up डिटेल्स और फाइल्स अपलोड
4. Submit कन्फर्मेशन ईमेल चेक

Azim Premji Scholarship फायदे क्यों है

दोस्तो ये Azim Premji Scholarship इंडिया के एक बड़े बिजनेसमैन Azim Premji foundation के तरफ से सभी पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को मिलता है जिनके परिवार के इनकम बहुत कम होती है ओर उनको अपनी पढ़ाई करनी है।

  • फुल ट्यूशन, बुक्स और लिविंग एक्सपेंस कवर।
  • मेंटरिंग प्रोग्राम – फाउंडेशन गाइड करता है।
  • जॉब प्लेसमेंट हेल्प – पढ़ाई के बाद नौकरी का चांस।
  • 5 साल तक सपोर्ट, ड्रॉपआउट रोकने के लिए।

रानी जिनको इस स्कॉलरशिप का लाभ मिला उन्होंने कहा की उनको इस “स्कॉलरशिप से बहुत कॉन्फिडेंस आया, ओर अब वो IIT जो एक इंडिया की सबसे अच्छे संस्था से अपनी पढ़ाई कर रही हैं।

Azim Premji Scholarship मिलता है

अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 जो गरीब बच्ले लेकिन होनहारों के लिए ये एक अच्छा स्कॉलरशिप है इस मै UG/PG में पढ़ाई का खर्चा माफ हो जाता है। ये स्कॉलरशिप के लिए आप तैयार हो तो आप कोई अच्छे यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे होना चाहिए और वहां पर आप एडमिशन लिए हो लेकिन इस स्कीम के सारे जरूरी डॉक्युमेंट्स तैयार रखे ताकि आगे जा कर आप को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े और आप इस Azim Premji Scholarship का हिस्सा बन सको और

अगर आप भी इस स्कॉलरशिप कर लाभ लेना चाहते है तो आप आज ही वेबसाइट पर चेक करें और अप्लाई करें। आपकी राय क्या है? कमेंट में बताए। ओर इस स्कॉलरशिप के बारे में डिटेल्स मै जानने के लिए आप इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट्स देखते रहे। शुभकामनाएं!

और पढ़े: Rajasthan Scholarship And Scooty Yojana 2025: लड़कियों के लिए सरकार के तरफ से तोहफा – 12वीं पास करो, स्कूटी पाओ, आज ही करे आवेदन

Gaurav Kumar

नमस्ते, मैं Gaurav Kumar हूँ और पिछले 5 सालों से Auto, Tech, Latest News और Jobs से जुड़े ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हूँ। मेरा मकसद है लोगों तक सही, आसान और भरोसेमंद जानकारी पहुँचाना, ताकि वे सही निर्णय ले सकें — चाहे वो नई गाड़ी खरीदना हो, नई टेक्नोलॉजी को समझना हो या फिर नौकरी से जुड़ी जानकारी पाना हो।

Related Posts

2 thoughts on “Azim Premji Scholarship 2025 एक गरीब परिवार की बेटी ने किया IIT क्रैक, अब आपकी बारी कैसे करे आज ही आवेदन”

Leave a Comment