Old Pension Scheme 2025: रिटायरमेंट का सेफ प्लान 50% सैलरी पेंशन, 10 मिनट में ऑनलाइन अप्लाई, जाने कैसे होगा

Published On: October 3, 2025
Follow Us
Old Pension Scheme 2025

Old Pension Scheme 2025 अगर आप सोच रहे हो की रिक्वायरमेंट के बाद क्या होगा अगर कोई pension नहीं लिया तो लेकिन अब कोई भी दिक्कत नहीं है। क्योंकि रिटायरमेंट के बाद हर महीने आखिरी सैलरी का आधा हिस्सा बैंक में आ जाएगा, बिना कोई चिंता के।

Old Pension Scheme 2025 (OPS) तो ऐसा ही तोहफा है सरकारी कर्मचारियों के लिए। NPS की तरह रिस्क नहीं!” 2025 में ऑनलाइन अप्लाई को और आसान बनाया गया है, ताकि 10 मिनट में काम हो जाए। चले, सारी डिटेल्स जानते हैं।

What Is Old Pension Scheme 2025

Old Pension Scheme 2025 (OPS) एक फिक्स्ड बेनिफिट सिस्टम है, जहां रिटायरमेंट पर आखिरी सैलरी के 50% से 60% तक पेंशन मिलती है। ये NPS (New Pension Scheme) से अलग है।

जहां मार्केट पर निर्भर रहना पड़ता है वहीं ये सबसे से अलग स्कीम है। 2025 में केंद्रीय और कई राज्य सरकारें ने OPS को रिवाइव कर रही हैं, ताकि कर्मचारियों को गारंटीड इनकम मिलते रहे।

Main Features Details
पेंशन रेटआखिरी सैलरी का 50-60%
कैपिटलसरकार फंड करती है
रिस्ककोई मार्केट रिस्क नहीं

Old Pension Scheme 2025 Elegibility

शर्तें सरल हैं, लेकिन चेक कर ले की आप इसके लिए बने हो या नहीं।

  • केंद्रीय या राज्य सरकार का कर्मचारी।
  • कम से कम 10 साल की सर्विस।
  • NPS में ऑप्ट-आउट कर चुके हो।
  • रिटायरमेंट उम्र 58-60 साल।
  • आधार और बैंक अकाउंट लिंक्ड।

Old Pension Scheme 2025 के लिए कुछ शर्ते पूरे करने होगे ताकि आप उसके लाभ उठा सको”10 साल सर्विस पूरी हुई तो अप्लाई करो, आसान है।”

शर्तडिटेल
सर्विस10+ साल
स्कीम स्विचNPS से OPS में
उम्र58-60 साल रिटायरमेंट

Benifits Of Old Pension Scheme 2025

Old Pension Scheme 2025 यानी कि OPS में गारंटीड मासिक पेंशन मिलती है, जो महंगाई के साथ बढ़ती है। परिवार को सर्वाइवर बेनिफिट्स, और कोई मार्केट लॉस का डर नहीं।

2025 में DA (डियरनेस अलाउंस) इन्फ्लेशन के हिसाब से एडजस्ट होगा। ये ओर भी बहुत कुछ आपको देते है ताकि आप को बुढ़ापे में भी काम आए।

फायदाकैसे
गारंटीड इनकम50% सैलरी पेंशन
सर्वाइवरपरिवार को जारी
DAमहंगाई के साथ बढ़त

Apply Process For Old Pension Scheme 2025

Old Pension Scheme 2025 के लिए आवेदन करने के लिए सभी प्रोसेस डिजिटल हो गया है:

  1. pension.gov.in या राज्य पेंशन पोर्टल पर जाओ।
  2. “नया आवेदन” चुनो।
  3. कर्मचारी ID, आधार और बैंक डिटेल्स भरें।
  4. सर्विस सर्टिफिकेट अपलोड करो।
  5. सबमिट करो, OTP वेरिफाई।
  6. HR विभाग से मंजूरी का इंतजार।
  7. अप्रूवल पर पेंशन स्टार्ट।

एक बार आप सब कुछ अप्लाई कर देते हो तो आप समझो, “ऑनलाइन सब हो गया, बस अपलोड करो सारा डॉक्युमेंट्स ओर हो गया।”

स्टेपक्या करें
1. पोर्टल ओपनpension.gov.in
2. रजिस्टरID-आधार से
3. डिटेल्स फिलसर्विस और बैंक
4. अपलोडसर्टिफिकेट
5. वेरिफाईOTP से

Old Pension Scheme 2025 Updates

2025 में ऑनलाइन अप्लाई को 10 मिनट में पूरा करने का प्रावधान है। कई राज्य DA को इन्फ्लेशन से लिंक कर रहे हैं। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए e-pension कैलकुलेटर ऐड हुआ। आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

Old Pension Scheme 2025 Details

अगर आप भी Old Pension Scheme 2025 रिटायरमेंट का सेफ प्लान लेना चाहते हैं तो करो आवेदन। यह सरकार की तरफ से एक अच्छा सा तोहफा है।

यह पेंशन ओल्ड पेंशन स्कीम है जो की इस साल इसको कुछ अपडेट्स करके निकला गया है ओर बहुत सारी चीजों को बदला गया है। अगर आप जानना चाहते हैं इसके सारी जानकारी तो आप इसके ऑफिशियल पोर्टल चेक करो। आपका क्या सोचना है इसपर? कमेंट मै बताओ आप।

और पढ़े: Bihar Free Electric Cycle Yojana 2025: बिहार सरकार दे रही है इन लोगों को Free का Electric Cycle ऐसे होगा पूरा ऑनलाइन आवेदन

FAQs

ओल्ड पेंशन स्कीम 2025 OPS में पेंशन कितनी मिलेगी?

50-60% आखिरी सैलरी।

ओल्ड पेंशन स्कीम 2025 का अप्लाई कैसे करें?

ऑनलाइन पोर्टल से।

ओल्ड पेंशन स्कीम 2025 में सर्विस कितनी चाहिए?

10+ साल।

ओल्ड पेंशन स्कीम 2025 का DA क्या है?

महंगाई भत्ता।

ओल्ड पेंशन स्कीम 2025 मै NPS से OPS कैसे स्विच?

ऑनलाइन आवेदन।

Gaurav Kumar

नमस्ते, मैं Gaurav Kumar हूँ और पिछले 5 सालों से Auto, Tech, Latest News और Jobs से जुड़े ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हूँ। मेरा मकसद है लोगों तक सही, आसान और भरोसेमंद जानकारी पहुँचाना, ताकि वे सही निर्णय ले सकें — चाहे वो नई गाड़ी खरीदना हो, नई टेक्नोलॉजी को समझना हो या फिर नौकरी से जुड़ी जानकारी पाना हो।

Related Posts

1 thought on “Old Pension Scheme 2025: रिटायरमेंट का सेफ प्लान 50% सैलरी पेंशन, 10 मिनट में ऑनलाइन अप्लाई, जाने कैसे होगा”

Leave a Comment