Bihar Post Matric Scholarship 2025-26 Online Application Start For SC/ST/ECB/BC And OBC, Documents, Elegibility,Last Date, Benifits, Apply Process?

Published On: October 4, 2025
Follow Us
Bihar Post Matric Scholarship 2025-26

Bihar Post Matric Scholarship 2025-26 शुरू हो चुका है अगर आप बच्चा 10वीं पास हो गया है और आगे की पढ़ाई के लिए पैसे की चिंता है, तो बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 आपके लिए राहत की सांस है। ये योजना SC, ST, BC और EBC कैटेगरी के छात्रों को हायर एजुकेशन के लिए वित्तीय मदद देगी।

और इसका अप्लाई 15 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, और लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2025 तक है। जानते है कि, क्या है इसकी अप्लाई करने का प्रोसेस।

Bihar Post Matric Scholarship 2025-26 Overview

येBihar Post Matric Scholarship 2025-26 जो स्कॉलरशिप बिहार सरकार की तरफ से है, जो वंचित वर्गों के छात्रों को 10वीं के बाद UG, PG या Professional Course के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट देती है।

योजना का मकसद है कि आर्थिक कमजोरी से पढ़ाई न रुके। 2025-26 सेशन के लिए ये स्कीम 10,000 से ज्यादा छात्रों को कवर करेगी।

Important Points Details
कवरेजSC/ST/BC/EBC कैटेगरी
कोर्स लेवलUG, PG, डिप्लोमा
अप्लाई मोडऑनलाइन
स्टार्ट डेट15 सितंबर 2025
एंड डेट15 अक्टूबर 2025

Elegibility For Bihar Post Matric Scholarship 2025-26

अगर आप भी Bihar Post Matric Scholarship 2025-26 का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप अपना योग्यता चेक कर सकते है इसके शर्तें सरल हैं, लेकिन आप चेक कर ले:

  • बिहार का मूल निवासी होना।
  • SC/ST/BC/EBC कैटेगरी से।
  • 10वीं पास, और हायर कोर्स में एडमिशन।
  • परिवार की सालाना इनकम ₹3 लाख से कम।
  • कोई दूसरी स्कॉलरशिप न ले रहे हो।
Category Details
निवासबिहार मूल
कैटेगरीSC/ST/BC/EBC
इनकम₹3 लाख/साल से कम

Important Documents For Bihar Post Matric Scholarship 2025-26

Bihar Post Matric Scholarship 2025-26 मै अप्लाई करने से पहले आप अपने सभी डॉक्युमेंट्स को तैयार करें जैसे कि:

  • आधार कार्ड
  • 10वीं मार्कशीट
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • कैटेगरी प्रमाण पत्र
  • एडमिशन प्रूफ
  • बैंक डिटेल्स
  • फोटो
  • सिंगनेचर
Documents Category
आधारपहचान वेरिफाई
मार्कशीटएडमिशन प्रूफ
इनकमआर्थिक स्थिति

Online Apply For Bihar Post Matric Scholarship 2025-26

Aअगर आप भी Bihar Post Matric Scholarship 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ये प्रोसेस करें scstpmsonline.bihar.gov.in या pmsonline.bihar.gov.in पर:

  1. वेबसाइट ओपन करो।
  2. रजिस्ट्रेशन चुनो (SC/ST या BC/EBC)।
  3. आधार और मोबाइल से OTP वेरिफाई।
  4. पर्सनल डिटेल्स, कोर्स और फीस भरें।
  5. डॉक्यूमेंट्स अपलोड करो।
  6. सबमिट करो, स्टेटस चेक करो।
  7. अप्रूवल पर पैसा DBT से बैंक में।

अगर आपके पास सभी डॉक्युमेंट्स है तो ऑनलाइन आवेदन करने में बहुत कम समय लगता है।

स्टेपक्या करें
1. साइट जाओscstpmsonline.bihar.gov.in
2. रजिस्टरआधार-OTP
3. डिटेल्स फिलकोर्स, फीस
4. अपलोडडॉक्यूमेंट्स
5. सबमिटस्टेटस चेक

Bihar Post Matric Scholarship 2025-26 Benifits

  • कोर्स के हिसाब से ₹2,000 (इंटर) से ₹4 लाख (IIT) तक।
  • ट्यूशन, हॉस्टल और बुक्स कवर।
  • ग्रेजुएट/पोस्टग्रेजुएट को ₹5,000।
  • डिप्लोमा को ₹10,000।
  • प्रोफेशनल कोर्स को ₹15,000-4 लाख।

ये स्कॉलरशिप पढ़ाई का बोझ कम करती है। और पढ़ें को रुकना नहीं चाहिए।

कोर्सराशि
इंटर₹2,000
UG/PG₹5,000
डिप्लोमा₹10,000
प्रोफेशनल₹15,000-4 लाख

Bihar Post Matric Scholarship 2025-26 Details

Bihar Post Matric Scholarship 2025 वंचित छात्रों के लिए पढ़ाई का सहारा है। इसका आवेदन 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसकी आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही सरल है अगर आपने अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है तो जल्दी ही कर ले ताकि आगे जाकर आपको कोई दिक्कत नहीं हो।

और पढ़ें: Azim Premji Scholarship 2025 एक गरीब परिवार की बेटी ने किया IIT क्रैक, अब आपकी बारी कैसे करे आज ही आवेदन

FAQs

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025-26 योजना किसके लिए?

SC/ST/BC/EBC छात्र।

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025-26 का अप्लाई कब तक?

15 अक्टूबर 2025।

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025-26 का राशि कितनी?

₹2,000 से ₹4 लाख।

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025-26 मै दस्तावेज क्या?

आधार, मार्कशीट।

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025-26 का अप्लाई कैसे?

ऑनलाइन पोर्टल से।

Gaurav Kumar

नमस्ते, मैं Gaurav Kumar हूँ और पिछले 5 सालों से Auto, Tech, Latest News और Jobs से जुड़े ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हूँ। मेरा मकसद है लोगों तक सही, आसान और भरोसेमंद जानकारी पहुँचाना, ताकि वे सही निर्णय ले सकें — चाहे वो नई गाड़ी खरीदना हो, नई टेक्नोलॉजी को समझना हो या फिर नौकरी से जुड़ी जानकारी पाना हो।

Related Posts

Leave a Comment