Labour Card New Portal 2025: सरकार ने लॉन्च किया लेबर कार्ड के लिए एक नया पोर्टल,अब से ऐसे बनेगा नया लेबर कार्ड?

Published On: October 5, 2025
Follow Us
Labour Card New Portal 2025

Labour Card New Portal 2025 अब सरकार ने किया लॉन्च एक नया पोर्टल जिससे बनेगा सभी का नया लेबर कार्ड। अगर आप दिहाड़ी मजदूर हो या असंगठित सेक्टर में काम करते हो, तो labour card new पोर्टल 2025 आपके लिए एक बड़ा तोहफा है। ये नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसमें मजदूरों को स्वास्थ्य बीमा, पेंशन और लोन जैसी सुविधाएं देगा, बिना किसी झंझट के।

सरकार का ये नया पहल है जिसमें Labour Card New Portal 2025 पर जाकर आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अप्लाई आज से शुरू हो गई है, और ये केंद्र सरकार की पहल है। जिसमें सभी मजदूर अपना ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते हैं।

Labour Card New Portal 2025 का बेसिक कॉन्सेप्ट

ये पोर्टल मजदूरों के लिए डिजिटल कार्ड जारी करेगा, जो e-Shram से लिंक होगा। 2025 में ये नया वर्जन लॉन्च हुआ है, ताकि असंगठित मजदूर आसानी से सरकारी योजनाओं से जुड़ सकें।

Labour Card New Portal 2025 पर रजिस्ट्रेशन से कार्ड मिलेगा, जो स्वास्थ्य बीमा (₹5 लाख तक), पेंशन और लोन का गेटवे बनेगा।

Main Features Details
कार्ड का उद्देश्ययोजनाओं से लिंक
लाभबीमा, पेंशन, लोन
अप्लाई मोडऑनलाइन
वेबसाइटeshram.gov.in

Labour Card New Portal 2025 Qualification

अगर आप भी इसमें ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके लिए योग्यता होना होगा।

  • असंगठित सेक्टर में काम करने वाले मजदूर।
  • 18 से 60 साल की उम्र।
  • आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर।
  • कोई सरकारी नौकरी न हो।

इसमें आप पत्र होने होगे और तभी आप आसानी से आवेदन कर सकते है।

Category Details
कामअसंगठित सेक्टर
उम्र18-60 साल
आधारलिंक्ड मोबाइल

Labour Card New Portal 2025 Important Documents

अगर आप भी चाहते हैं कि आप Labour Card New Portal पर ऑनलाइन अप्लाई करना तो आपको इसके सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स को साथ रखना होगा ताकि आगे जाकर आपको कोई दिक्कत नहीं हो।

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • फोटो
  • काम का प्रूफ (जैसे वर्क साइट ID)
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
Documents Use
आधारपहचान
बैंकडायरेक्ट ट्रांसफर
फोटोकार्ड प्रिंट

Labour Card New Portal 2025 Online Apply

2025 में सारा प्रक्रिया डिजिटल हो गया है ।अगर आप भी चाहते हैं कि Labour Card New Portal 2025 से ऑनलाइन आवेदन करना तो आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा जैसे की eshram.gov.in पर:

  1. वेबसाइट ओपन करो।
  2. “नया रजिस्ट्रेशन” चुनो।
  3. आधार और मोबाइल डालकर OTP वेरिफाई।
  4. पर्सनल डिटेल्स, काम और इनकम भरें।
  5. डॉक्यूमेंट्स अपलोड करो।
  6. सबमिट करो, कार्ड PDF डाउनलोड।
  7. प्रिंट ले लो या डिजिटल सेव रखो।

अगर आप एक बार OTP डालते हैं तो आगे का सारा प्रक्रिया आसान हो जाएगा।

स्टेपक्या करें
1. साइट जाओeshram.gov.in
2. रजिस्टरआधार-OTP
3. डिटेल्स फिलकाम और इनकम
4. अपलोडडॉक्यूमेंट्स
5. डाउनलोडकार्ड PDF

फायदे: कार्ड से क्या मिलेगा?

इस लेबर कार्ड से मिलने वाले से सारे लाभ आपको मिलेगे।

योजना का नामविवरण
मातृत्व लाभगर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता
शिक्षा सहायताश्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति
विवाह अनुदानश्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए सहायता
साइकिल योजनासाइकिल खरीदने के लिए धनराशि
औजार खरीद योजनाउपकरण खरीदने के लिए सहायता
भवन मरम्मत अनुदानघर की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता
पेंशन योजनावृद्धावस्था और विकलांगता के लिए मासिक पेंशन
दाह संस्कार सहायताश्रमिक की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए मदद
परिवार पेंशनश्रमिक की मृत्यु के बाद परिवार को पेंशन
चिकित्सा सहायतागंभीर बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय मदद
आयुष्मान भारत योजनास्वास्थ्य बीमा के तहत मुफ्त इलाज
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजनावृद्धावस्था में पेंशन सुविधा
वार्षिक वस्त्र सहायता योजनावस्त्र खरीदने के लिए हर वर्ष आर्थिक सहायता
  • स्वास्थ्य बीमा ₹5 लाख तक।
  • पेंशन ₹3,000/माह (60 साल बाद)।
  • लोन और सब्सिडी का एक्सेस।
  • ट्रेनिंग प्रोग्राम्स।
  • परिवार को मेडिकल हेल्प।

ये कार्ड मजदूरों का सहारा है। इससे सभी सरकारी लाभी आप सभी को सरकार देगी।

फायदाकैसे
बीमा₹5 लाख कवर
पेंशन₹3,000/माह
लोनआसान अप्रूवल

Labour Card New Portal 2025 Details

दोस्तों इस लेख में हमने Labour Card New Portal 2025 के सारी महत्पूर्ण जानकारी आपको देना की कोशिश करे है और ये सभी मजदूरों के लिए सरकारी मदत का गेटवे है। अगर आप भी इससे जुड़ना चाहते हैं तो आज ही इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। आपके क्या लगता हुआ के सरकार ने ये नया पहल शुरू करके अच्छा किया या नहीं,कमेंट करके बता सकते है।

और पढ़ें: Bihar Labour Card 2025: मजदूरों के लिए सरकारी खजाने की चाबी, लाखों रुपये के लाभ पाएं मुफ्त!

FAQs

बिहार लेबर कार्ड न्यू पोर्टल क्या है?

ये मजदूरों के लिए एक नया ऑनलाइन आवेदन करना का नया पोर्टल है।

बिहार लेबर कार्ड न्यू पोर्टल मै अप्लाई कब से होगा?

आज 4 अक्टूबर 2025 से हे चालू हो गाया है।

बिहार लेबर कार्ड न्यू पोर्टल 2025 के लिए योग्यता क्या है?

असंगठित मजदूर।

Bihar labour card के फायदे क्या है?

इसमें बीमा और पेंशन और सरकारी सुविधा।

बिहार लेबर कार्ड न्यू पोर्टल 2025 मै कौन से दस्तावेज लगेंगे?

आधार कार्ड ,बैंक पासबुक, फोटो,राशन कार्ड, मोबाइल नंबर,काम का प्रूफ।

Gaurav Kumar

नमस्ते, मैं Gaurav Kumar हूँ और पिछले 5 सालों से Auto, Tech, Latest News और Jobs से जुड़े ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हूँ। मेरा मकसद है लोगों तक सही, आसान और भरोसेमंद जानकारी पहुँचाना, ताकि वे सही निर्णय ले सकें — चाहे वो नई गाड़ी खरीदना हो, नई टेक्नोलॉजी को समझना हो या फिर नौकरी से जुड़ी जानकारी पाना हो।

Related Posts

Leave a Comment