Bihar Daroga भर्ती 2025: सरकारी नौकरी का बड़ा मौका – 1,799+ पदों पर आवेदन शुरू, जल्दी चेक करें डिटेल्स!

Published On: September 23, 2025
Follow Us
Bihar Daroga Vacancy 2025

दोस्तों, आगया है एक ओर न्यू सरकारी नौकरी Bihar Daroga Vacancy 2025 जो बिहार सरकार के तरफ से है अगर आप बिहार के हो और पुलिस में दरोगा बनने का सपना देखते हो, तो ये खबर आपके लिए है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने 2025 के लिए दरोगा (Sub Inspector) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। टोटल कुल 1799 पदों पर वैकेंसी निकली है,जिसमें जनरल, SC, ST, EBC, BC और EWS कैटेगरी के लिए सीटें हैं।

ये भर्ती प्रोहिबिशन (मद्य निषेध) और अन्य विभागों के लिए है, और आवेदन प्रक्रिया bpssc.bihar.gov.in पर शुरू हो चुकी है। दोस्तो अगर आप ग्रेजुएट हो और फिजिकल फिट हो तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। नीचे पूरी डिटेल्स देखो, और तैयारी शुरू कर दे।

Bihar Daroga भर्ती 2025 का Selection

दोस्तो बिहार दरोगा भर्ती 2025 BPSSC के जरिए हो रही है, जो बिहार पुलिस को मजबूत बनाने के लिए है। Bihar Daroga के लिए टोटल कुल 1799 पदों में प्रोहिबिशन SI के लिए 28 पद अलग से हैं। ओर आवेदन ऑनलाइन है, किया जाएगा और नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड कर सकते हो। ये भर्ती सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है, लेकिन बिहार के युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी क्योंकि वो बिहार के मिल रूप से निवासी है। ओर अगर सिलेक्शन की बात करे तो प्रक्रिया में प्रीलिम्स, मेन्स, PET/PST और मेडिकल टेस्ट होगा।

श्रेणीविवरण
Total Post 1799 (प्रोहिबिशन SI: 28)
Post Nameसब-इंस्पेक्टर (दरोगा)
Organisation BPSSC (बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग)
Mode of Applyऑनलाइन (bpssc.bihar.gov.in)
Apply Start Date 26 सितंबर 2025 (प्रोहिबिशन के लिए)
Apply End Date26 कॉक्टूबर 2025 (अनुमानित)

Bihar Daroga Vacancy 2025 Eligibility

दोस्तों Bihar Daroga 2025 की भर्ती के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BA/BSc/MA या समकक्ष। उम्र 20 से 37 साल (पुरुष) और 20 से 40 साल (महिला) तक, जिसमें SC/ST के लिए 5 साल और OBC के लिए 3 साल की छूट है। फिजिकल स्टैंडर्ड: पुरुषों के लिए ऊंचाई 165 सेमी, महिला के लिए 155 सेमी। इंडियन सिटिजन होना चाहिए।

श्रेणीविवरण
Education qualification ग्रेजुएशन (मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से)
Age Limit 20-37 वर्ष (पुरुष), 20-40 (महिला); छूट लागू
Physical Standard पुरुष: ऊंचाई 165 cm, दौड़ 1.6 km 6 मिनट में
Nationality भारतीय नागरिक

Bihar Daroga Vacancy 2025 के आवेदन प्रक्रिया

दोस्तों आवेदन करने के लिए आप को bpssc.bihar.gov.in पर करें। रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म भरें, फोटो-सिग्नेचर अपलोड करें। फीस: जनरल/OBC के लिए ₹100, SC/ST के लिए ₹100। पेमेंट ऑनलाइन। प्रोहिबिशन SI के लिए अलग फॉर्म है। अच्छे से जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड करके चेक करले।

चरणविवरण
1. वेबसाइट पर जाएंbpssc.bihar.gov.in
2. रजिस्ट्रेशननाम, ईमेल, मोबाइल डालें डाले
3. फॉर्म भरेंपर्सनल और एजुकेशन डिटेल्स
4. फीस पे₹100 (जनरल/OBC), ₹100 (SC/ST)
5. सबमिटप्रिंटआउट रखें

Bihar Daroga Vacancy 2025 का Selection Process

अगर चयन में प्रीलिम्स (200 मार्क्स: GK, मैथ्स, रीजनिंग), मेन्स (200 मार्क्स: सामान्य अध्ययन), PET (दौड़, ऊंचाई माप) और मेडिकल टेस्ट। नेगेटिव मार्किंग 0.25 है। कट-ऑफ पिछले साल के हिसाब से 100-120 के आसपास रहा।

चरणविवरण
प्रीलिम्स200 प्रश्न, 120 मिनट
मेन्स200 प्रश्न, सामान्य अध्ययन
PET/PSTदौड़, फिजिकल मेजरमेंट
मेडिकलफिटनेस चेक

Bihar Daroga Vacancy 2025 की Salary और Benificery

अगर आप एग्जाम पास होते हो तो दरोगा को लेवल-6 पे स्केल (₹35,400 – ₹1,12,400) मिलेगा, इन-हैंड सैलरी टोटल ₹50,000 से शुरू है। DA, HRA, मेडिकल और पेंशन जैसे बेनिफिट्स। ओर इस पोस्ट में प्रमोशन के भी अच्छे चांस होते है।

Bihar Daroga Vacancy 2025 की तैयारी टिप्स

दोस्तो बिहार दरोगा के लिए आप को GK के लिए लुसेंट बुक पर ज्यादा ध्यान से पढ़ना होगा क्योंकि इसे अधिकतर सवाल आते हैं, मैथ्स को आप अच्छे से डेली प्रैक्टिस करे। फिजिकल के लिए रोज दौड़ लगाए। पिछले साल का पेपर्स सॉल्व करे।

दोस्तो ये Bihar Daroga भर्ती 2025 युवाओं के लिए बड़ा अवसर है। 1799 पदों पर जल्द अप्लाई करे और बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी ले। जय हिंद!

और पढ़े: Delhi Police Constable 2025 भर्ती: ताजा नोटिफिकेशन जारी – 7,565 पदों पर आवेदन शुरू, युवाओं के लिए सुनहरा मौका!

Gaurav Kumar

नमस्ते, मैं Gaurav Kumar हूँ और पिछले 5 सालों से Auto, Tech, Latest News और Jobs से जुड़े ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हूँ। मेरा मकसद है लोगों तक सही, आसान और भरोसेमंद जानकारी पहुँचाना, ताकि वे सही निर्णय ले सकें — चाहे वो नई गाड़ी खरीदना हो, नई टेक्नोलॉजी को समझना हो या फिर नौकरी से जुड़ी जानकारी पाना हो।

Related Posts

1 thought on “Bihar Daroga भर्ती 2025: सरकारी नौकरी का बड़ा मौका – 1,799+ पदों पर आवेदन शुरू, जल्दी चेक करें डिटेल्स!”

Leave a Comment