BSSC Inter Level Vacancy 2025 Total 23,175 Government Jobs, Eligibility, Age Limit, Application Fees, Selection Process, Online Apply

Published On: September 27, 2025
Follow Us
BSSC Inter Level Vacancy 2025

दोस्तों, अगर भी BSSC Inter Level Vacancy 2025 का इंतजार कर रहे थे तो आगया है। बिहार सरकार के तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें अगर आप12वीं पास हो और सरकारी नौकरी की तलाश में हो, तो बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) ने एक धमाकेदार वैकेंसी निकाली है।

27 सितंबर 2025 को जारी नोटिफिकेशन (Advt No. 02/2023 (A)) में 23,175 पदों पर भर्ती है, जो इंटर लेवल पोस्ट्स के लिए है। और इसका अप्लाई 15 अक्टूबर से 25 शुरू होकर नवंबर 2025 तक रहेगी, और सारा प्रक्रिया ऑनलाइन होगा। तो देर मत करे, नोटिफिकेशन चेक कर ले और पढ़ाई शुरू कर दे अगर एक अच्छा सरकारी नौकरी चलिए जो BSSC Inter Level Vacancy 2025 से है तो सारी जानकारी आसान तरीके से देखते हैं!

BSSC Inter Level Vacancy 2025 Details

श्रेणीविवरण
आर्टिकल नामBSSC इंटर लेवल वैकेंसी 2025
भर्ती प्रकारसरकारी नौकरी
पोस्ट नामइंटर लेवल विभिन्न पद (जूनियर इंजीनियर, क्लर्क आदि)
कुल पद23,175 (महिलाओं के लिए 35% आरक्षण)
अप्लाई मोडऑनलाइन
अप्लाई तिथि15 अक्टूबर 2025 से 25 नवंबर 2025 तक
आधिकारिक वेबसाइटbssc.bihar.gov.in

BSSC Inter Level Vacancy 2025 Eligibility

अगर आप भी BSSC Inter Level Vacancy 2025 भर्ती में अप्लाई करने के लिए कुछ बेसिक शर्तें पूरी करनी होंगी। सब कुछ सरल है, बस चेक करले कि आप का सब कुछ फिट बैठते हो या नहीं।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) पास होना चाहिए।
  • कुछ पोस्ट्स के लिए अतिरिक्त क्वालिफिकेशन जैसे डिप्लोमा या सर्टिफिकेट की जरूरत हो सकती है, जो नोटिफिकेशन में बताया गया है।

आयु सीमा

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयुआरक्षण छूट
General (Male)18 वर्ष37 वर्षनहीं
BC/EBC (Female)18 वर्ष40 वर्ष3 वर्ष
SC/ST (Male/Female)18 वर्ष42 वर्ष5 वर्ष
EWS18 वर्ष37 वर्षनहीं

BSSC Inter Level Vacancy 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज

BSSC Inter Level Vacancy 2025 का अप्लाई करने से पहले ये जरूरी दस्तावेज तैयार करके रख ले, ताकि फॉर्म भरते वक्त कोई रुकावट न हो:

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं पास सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • आपका सिग्नेचर (हिंदी और अंग्रेजी में)
  • जाति प्रमाण पत्र/NCL/EWS (अगर लागू हो)
  • सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

BSSC Inter Level Vacancy 2025 Post

Name Of Post Number Of Post
जूनियर इंजीनियर1,200 (लगभग)
क्लर्क/असिस्टेंट8,500 (लगभग)
अन्य इंटर लेवल पोस्ट्स13,475 (लगभग)
कुल23,175

BSSC Inter Level Vacancy 2025 Exam

दोस्तों BSSC Inter Level Vacancy 2025 की भर्ती का सफर लंबा लेकिन पारदर्शी है। ये स्टेजेस क्रॉस करने होंगे:

  • प्रीलिम्स रिटन एग्जाम (CBT मोड में)
  • मेन रिटन एग्जाम (दो पेपर CBT)
  • स्किल टेस्ट (अगर लागू हो)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

BSSC Inter Level Vacancy 2025 Application Fees

श्रेणीफीस
सभी उम्मीदवार₹100/- (ऑनलाइन पेमेंट)

BSSC Inter Level Vacancy 2025 Apply Process

दोस्तों अगर आप भी इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप को ये स्टेप फॉलो करना होगा। सबसे पहले आप को ये स्टेप को करना है।

  1. ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  2. “नया रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें।
  3. नाम, मोबाइल, ईमेल और जन्मतिथि भरें।
  4. लॉगिन करके पर्सनल, शिक्षा और एड्रेस डिटेल्स डालें।
  5. फोटो, सिग्नेचर और सर्टिफिकेट अपलोड करें (फॉर्मेट चेक करें)।
  6. फॉर्म रिव्यू करें, फीस पेमेंट करें (डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से)।
  7. सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें।

महत्वपूर्ण लिंक्स BSSC इंटर लेवल वैकेंसी 2025

LinkDetails
Online Apply Link
Official Notification bssc.bihar.gov.in/notification
Official Website bssc.bihar.gov.in

BSSC Inter Level Vacancy 2025 Process

दोस्तों, BSSC Inter Level Vacancy 2025 जो 12वीं पास वालों के लिए शानदार अवसर है। जिसमें लगभग 23,175 पदों पर अप्लाई करने का डेट 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, तो दस्तावेज तैयार रखके सभी ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स अपने पास रखे।

आप अपने फॉर्म भरते समय सावधानी बरतो, और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट्स देखते रहो। और दोस्तों को शेयर करें। कोई डाउट हो तो कमेंट में पूछे। अच्छे से पढ़ाई करें और इस साल एक सरकारी नौकरी को अपने नाम करले।

और पढ़ें: Bihar Police Prohibition Constable Vacancy 2025 टोटल 4100+ नौकरियां, योग्यता, फीस और कैसे करे ऑनलाइन अप्लाई

FAQs

BSSC इंटर लेवल वैकेंसी 2025 में कुल कितने पद हैं?

BSSC इंटर लेवल वैकेंसी 2025 में कुल 23,175 पद हैं।

BSSC इंटर लेवल वैकेंसी 2025 के अप्लाई करने की अंतिम तिथि क्या है?

BSSC इंटर लेवल वैकेंसी 2025 के अप्लाई करने का अंतिम तारीख 25 नवंबर 2025।

BSSC इंटर लेवल शैक्षिक योग्यता क्या है?

इसका मतलब है कि इंटरमीडिएट (10+2) पास।

BSSC इंटर लेवल वैकेंसी 2025 का फीस कितनी लगेगी?

इन सभी के लिए ₹100।

BSSC इंटर लेवल वैकेंसी 2025 का सिलेक्शन कैसे होगा?

BSSC इंटर लेवल वैकेंसी 2025 का सिलेक्शन प्रोसेस मै सबसे पहले प्रीलिम्स, मेन, स्किल टेस्ट, DV और मेडिकल।

Gaurav Kumar

नमस्ते, मैं Gaurav Kumar हूँ और पिछले 5 सालों से Auto, Tech, Latest News और Jobs से जुड़े ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हूँ। मेरा मकसद है लोगों तक सही, आसान और भरोसेमंद जानकारी पहुँचाना, ताकि वे सही निर्णय ले सकें — चाहे वो नई गाड़ी खरीदना हो, नई टेक्नोलॉजी को समझना हो या फिर नौकरी से जुड़ी जानकारी पाना हो।

Related Posts

1 thought on “BSSC Inter Level Vacancy 2025 Total 23,175 Government Jobs, Eligibility, Age Limit, Application Fees, Selection Process, Online Apply”

Leave a Comment